माइन टैग कार्ड से जालौन में बालू और गिट्टी के अवैध परिवहन पर लगेगी लगाम

जालौन: खनिज विभाग ने बालू और गिट्टी भरकर ले जाने वाले ट्रकों से अवैध खनिज परिवहन पर लगाम कसने के लिए माइन टैग कार्ड की शुरुआत की है. यह कार्ड पंजीकरण के बाद ट्रकों में लगा दिया जाएगा, जिससे सेंट्रल मॉनिटर सिस्टम के द्वारा अवैध परिवहन करते हुए ट्रक को ट्रेस कर पकड़ लिया जाएगा. इससे संबंधित स्थान पर टीम भेजकर खनिज विभाग संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर उस पर कार्रवाई कर सकेगा. माइन टैग कार्ड का पंजीकरण खनिज विभाग में 3 दिन के लिए किया जा रहा है. यह उन ट्रांसपोर्टरों पर लागू होगा जो खनिज से संबंधित परिवहन का कार्य करते हैं.

जालौन बालू का बड़ा कारोबार है. यहां से हजारों की संख्या में ट्रांसपोर्टर बालू का अवैध परिवहन कर दूसरे जिलों में ले जाते हैं, जिससे सड़कों पर गड्ढों के साथ दुर्घटनाओं की संभावना रहती है. इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए खनिज विभाग ने माइन टैग कार्ड की शुरुआत की है. यह कार्ड 185 रुपये में पंजीकरण कराकर ट्रांसपोर्टरों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

नहीं होगा माइन टैग तो दोगुना होगा जुर्माना
खनिज अधिकारी आरबी सिंह ने बताया जालौन जिले से बालू और गिट्टी का अवैध परिवहन कर हजारों की संख्या में ट्रक दूसरे जनपदों में जाते हैं. इस पर लगाम कसने के लिए माइन टैग कार्ड की शुरुआत की है. यह कार्ड उन ट्रकों में लगाया जाएगा, जो खनिज परिवहन का कार्य करते होंगे. इस कार्ड के जरिए अवैध परिवहन ट्रकों को ट्रेस करने में आसानी होगी. इसकी मॉनिटरिंग जालौन के एक सेंटर कालपी में जोल्हूपुर मोड़ पर बनाया जाएगा और दूसरा मुख्यालय में अटैच होगा. जिस ट्रक पर खनिज परिवहन करते समय यह कार्ड नहीं लगा होगा, उससे दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126