माधौगढ़ में 7 को आयेंगे सपा एमएलसी बाबू जगजीवन प्रसाद

समाजवादी साहू राठौर महासभा तथा छोटे व्यापारियों का सम्मेलन
उरई (जालौन)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देशन पर विधानसभा परिषद सदस्य एवं समाजवादी साहू राठौर सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू जगजीवन प्रसाद और उनके साथ में देवनाथ साहू प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी,साहू मोहन गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष,शिवम साहू पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी,विजय साहू मून पूर्व राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी, वीरेंद्र गुप्ता पूर्व प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी आदि नेतागण जनपद के माधौगढ़ नगर में स्थित शालिनी गेस्ट हाउस सिहारी रोड माधौगढ़ में आयोजित समाजवादी साहू राठौर महासभा तथा छोटे व्यापारियों के जिला सम्मेलन में कल 7 नवंबर रविवार को सुबह 11 बजे पधार रहें हैं। उक्त आशय की जानकारी माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रवलदावेदार एवं शिक्षक नेता अशोक कुमार राठौर ने दी। उन्होंने जिले के सभी बरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, तथा विधानसभा, ब्लाक, नगर अध्यक्षो व फ्रंटलो के अध्यक्षों से अपील की है कि वे निर्धारित समयानुसार कार्यक्रम में पहुंचे और नेतागणों के विचारों को सुने।