मामूली विवाद में युवक ने पिता-पुत्र को गोली मारी; पुत्र की मौके पर मौत, पिता की हालत नाजुक

प्रदेश में जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के भरौली गांव में मामूली विवाद में एक युवक ने पिता-पुत्र को गोली मार दी। बेटे की मौके पर मौत हो गई। जबकि पिता की हालत नाजुक है। घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है।

घटना के संबंध में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, इसमें एक युवक अपना रिवाॅल्‍वर निकालकर गोली चला रहा है जबकि दो-तीन लोग उसे रोकने की कोशिश भी कर रहे हैं। इसी बीच युवक अपनी रिवाॅल्‍वर निकालकर कई फायर झोंक देता है।

पुलिस के अनुसार, भरौली गांव निवासी इश्तियाक का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। शनिवार को एक बार फिर दोनों पक्षों में आपस में विवाद हो गया। इसी दौरान पड़ोसी युवक ने इश्तियाक और ओसामा को गोली मार दी। गाेली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने ओसामा (35) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस आरोपित पड़ोसी युवक के खिलाफ केस दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126