मासूम की हत्या पर सीएम योगी सख्त, दो आरोपी गिरफ्तार

कानपुरः जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. दिवाली के दिन घाटमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भदरस गांव में सात वर्षीय बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालात में काली मंदिर के पास मिला है. बच्ची की नृशंस हत्या के बाद ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. ग्रामीणों का आरोप है कि बच्ची का अपहरण करने के बाद तंत्र-मंत्र के चलते हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि “कानपुर नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, उन्हें पांच लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है” सीएम योगी ने कहा कि “इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को अति शीघ्र सजा दिलाई जाएगी.” वहीं उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने घटना को संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर आराेपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की बात कही है.
सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि “कानपुर नगर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के अपराधी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, उन्हें पांच लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है” सीएम योगी ने कहा कि “इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को अति शीघ्र सजा दिलाई जाएगी.” वहीं उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने घटना को संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर आराेपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की बात कही है.