मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेसिंग के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई: एस.पी

कानून का उल्लंघन करने वालों पर डोन कैमरें की होगी नजर
उरई ( जालौन)। जनपद में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले दिनों कालपी में तो एक ही दिन में पंद्रह मामले एक साथ निकले। साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई सौ आंकड़ा छूने वाली है। लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने से प्रशासन भी परेशान है। वहीं कुछ लोग अभी भी नियमों को मानने को तैयार नहीं हैं और लगातार नियमों की अनदेखी कर महामारी को न्यौता देने में लगे हुए हैं। ऐसे ही लोगों पर निगरानी रखने के लिए अब पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने नई पहल की है जिसके तहत अब ड्रोन कैमरे से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने की तैयारी की जा रही है ताकि नियमों को अनदेखी करने वालों पर अंकुश कसा जा सके।
प्रदेश सरकार ने भले ही कोरोना महामारी से निपटने के लिए सप्ताह में दो दिन का संपूर्ण लाक डाउन लागू किया हो लेकिन अभी भी कुछ लापरवाह लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उन्हें न तो सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखना है और न ही मास्क पहनना है। स्थिति तो यह है कि एेसे लोग लाक डाउन के दौरान भी बेवजह सडक़ों पर निकलने से बाज नहीं आते हैं। अब ऐसे लोगों पर काबू पाने के लिए पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। अब ड्रोन कैमरे के जरिए नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाएगी। एेसे में यदि कोई भी बिना मास्क/गमछा, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते पाया गया तो समझो उस पर कार्रवाई होना तय है। शहर कोतवाल जेपी पाल का कहना है कि शहर में ड्रोन के माध्यम से उन गलियों में भी नजर रखी जाएगी जहां लोग घरों के बाहर झुंड के झुंड बनाकर बैठ जाते हैं या फिर अवैध कार्यों को अंजाम देते हैं। ड्रोन से निगरानी को लेकर शहीद भगत सिंह चौराहे पर एनाउंस भी किया गया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126