मिर्जापुर में घाट पर भीड़ देख बौखलाया कोतवाल, युवक को लात मारकर गंगा नदी में गिराया

विंध्याचल थाने में बतौर कोतवाली पद पर तैनात शेषधर पांडेय का कारनामा
मौजूद लोगों ने युवक को बचाया, नदी में एक युवक के डूबने से हुई थी मौत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाने के कोतवाल शेषधर पांडेय का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां गंगा नदी में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई थी। इस दौरान लोगों की भीड़ जुटी थी। तभी भीड़ देखकर कोतवाल इस कदर नाराज हुआ कि, उसने एक ग्रामीण को लात मारकर नदी में गिरा दिया। गनीमत रही कि युवक नदी के रेत में गिरा। मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। शेषधर पांडेय दो दिन पहले ही विंध्याचल थाने के कोतवाली बनाए गए हैं।
विंध्याचल थाना क्षेत्र के दीवान घाट पर दोस्तों के साथ गंगा नदी में स्नान करते समय बुधवार की सुबह शैलेश सिंह (उम्र 25 साल) डूब गया। वह वाराणसी जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के कुंवार बाजार नत्थईपुर का रहने वाला था। पुलिस के अनुसार, शैलेश अपने गांव से 4-5 लोगों के साथ विंध्याचल दर्शन पूजन करने आया था। इसके बाद जब चह दीवान घाट पर स्नान कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।
सूचना पर थाना प्रभारी विंध्याचल शेषधर पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर लिया गया। सीओ सिटी सुधीर कुमार ने बताया कि, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126