दहशत के बीच नया डर
बीबीसी में प्रकाशित खबर के मुताबिक शहर में दहशत के माहौल के बीच फिलहाल 80 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं 3000 से ज्यादा एंटी वेनम दवाइयां अस्पतालों में भिजवाई गई हैं. बिच्छुओं का ज्यादातर हमला ग्रामीण इलाकों में हुआ है. इन इलाकों में एक और डर सांपों के काटने का भी है, हालांकि अभी तक सांपों के काटने का कोई मामला सामने नहीं आया है.
बिच्छुओं के सामूहिक हमले से परेशान लोग अस्पताल पहुंचने लगे तब स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ा. वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले कुछ सालों में अचानक तूफान और बारिश होने लगी है. जबकि, यह सूखा इलाका है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126