मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी समेत दो रिश्तेदारों पर गैंगस्टर का केस दर्ज

लखनऊ:प्रदेश के गाजीपुर जिले में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी गैंग पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है।पुलिस ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी और दो सालों पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्तार अंसारी पर बड़ी कार्यवाही करते हुये मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी और साले सरजील रजा और अनवर शहजाद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने सदर कोतवाली थाने में तीनों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया है।

मुख्तार की पत्नी आफसा पर सदर कोतवाली क्षेत्र के छावनी लाइन और बबेड़ी इलाके में कुर्क जमीन को अवैध तरीके से कब्जा करने का केस वर्ष 2019 में दर्ज है। मुख्तार अंसारी के साले सरजील रजा और अनवर शहजाद पर वर्ष २०१९ में फर्जी दस्तावेजों पर सरकारी ठेका हासिल करने के आरोप में केस दर्ज है।

इसके अलावा मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी पर सरकारी धन के गबन के आरोप में वर्ष 2016 में भी केस दर्ज है। ऐसे में पुलिस ने बाहुबली विधायक मुख्तार के गैंग पर शिकंजा कसते हुये मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी और सालों सरजील रजा,अनवर शहजाद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126