मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास से बस स्टेशन का किया शिलान्यास

जालौन की जनता को मिलने लगेगा रोडबेज बस सेवा का लाभ
शिलान्यास मौके पर मौजूद रहे सांसद, विधायक और अधिकारी

उरई (जालौन)। बुंदेलखंड के जनपद जालौन की जालौन तहसील में बहुत दिनों से जनता की मांग थी l कि यहाँ उ. प्र. परिवहन निगम की बसो की ठहराव हेतु बस स्टेशन बनवाया जाय जिससे जालौन के निवासी यातायात का समुचित लाभ ले सके l जनता की मांग के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम के उच्च प्रबंध तंत्र को आवश्यक निर्देश दिए l जालौन के सांसद भानु प्रताप वर्मा, स्थानीय विधायक गौरी शंकर वर्मा व अन्य के प्रयासों से नगर पालिका परिषद, जालौन के अध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता ने आबादी के निकट ही 5710 वर्ग मीटर भूमि 30 वर्षो के लीज पर परिवहन निगम को उपलब्ध करायी l मार्च 2019 मे भूमि उपलब्ध होने के पश्रात परिवहन निगम ने इस पर आधुनिक सुविधा युक्त सुसज्जित बस स्टेशन बनाने की दिशा में उठाये जिसके फ़लस्वरुप आज दिनांक 16 जुलाई 2020 को बस स्टेशन के शिलान्यास का मुहूर्त निधारित हुआ l योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उ. प्र. शासन ने लखनऊ स्थित अपने आवास से बस स्टेशन का शिलान्यास करने की कृपा की, स्थल पर सांसद जालौन भानू प्रताप सिंह वर्मा, स्थानीय विधायक गौरी शंकर वर्मा, जिलाध्यक्ष आर एस सेंगर नगर पालिका के अध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष भाजपा, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द्र सिंह चौहान,अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने मिलकर भूमि पूजन भी किया l इस मौके पर अन्य गणमान्य के साथ परिवहन निगम झाँसी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक के के शर्मा सेवा प्रबंधक तुलाराम वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक के एन चौधरी, अभियन्ता डी एसे चौहान, लेखा अधिकारी करीमउल्लाह एवं मुख्यालय से आये नोड्ल अधिकारी आर बी एल शर्मा ने समस्त व्यवस्था सभालते हुये शिलान्यास व भूमि पूजन का कार्यक्रम सफ़ल बनाने मे योगदान दिया l निर्माण होने के पश्चात जिला मुख्यालय से लगभग 22 किलोमीटर दूरी इस बस स्टेशन से 50 से अधिक बसें संचालित होगी l जिन्हें जनता की आवश्यकताओं के अनुसार बढ़ाया जाएगा l इस स्थान से दिल्ली, बरेली ,हरिद्वार, लखनऊ ,गोरखपुर ,आगरा कोटा ,आदि स्थानों के लिए बसें चलाई जाने की योजना है बस स्टैंड के निर्माण मे लगभग 3.50 करोड रुपया का व्यय होगा जिसे परिवहन निगम अपने संसाधनों से खर्च करेगा l निर्माण मे लगभग 9 से 10 माह का समय निर्धारित हुआ है l निर्माण पूरा होने के पश्रात बस स्टेशन के स्वरुप का मानचित्र सलन्ग है l अधिकारियो मे मौजूद रहे अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह, एस डी जालौन, सीओ सुबोध गौतम, कोरोना महामारी के चलते शिलान्यास व भूमि पूजन का कार्यक्रम वर्चुअल व्यवस्था के अनुसार संपादित हुआ।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126