मुलायम परिवार में भगदड़ और मायावती आइसोलेशन में- उमा भारती

प्रयागराज. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार यूपी चुनाव में कोई विपक्षी दल दहाई का अंक तक पार नहीं कर पाएगा. प्रयागराज में बहादुरगंज स्थित मनोकामना पूर्ति महादेव मंदिर में पूजा करने पहुंच उमा भारती ने कहा कि कभी गांधी परिवार का इतिहास संघर्ष वाला था, लेकिन अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की बात कर मीडिया ही उन्हें महत्व देती है.
प्रदेश को पहली बार मिला परिवार और जाति से परे सीएम
उमा भारती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश को पहली बार परिवार और जाति से परे कोई सीएम मिला है. जो सिर्फ विकास के लिए काम कर रहा है. अभी तक प्रदेश की जनता को सरकार में परिवारवाद को देखने की आदत थी लेकिन अब यूपी में विकास वाली सरकार आई है.
मायावती के दिन गए लद
उमा भारती ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके दिन अब लद गए हैं. वो आइसोलेशन में हमेशा रहती हैं. सिर्फ अब चुनाव में एक्टिव होने से कुछ नहीं होता है. जनता के लिए संघर्ष करना पड़ता है और लाठियां खाने के साथ जेल जाना पड़ता है.
मुलायम परिवार में भगदड़, यूपी में बीजेपी की बनेगी सरकार
उमा भारती ने यूपी चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी को रोकने की विपक्ष में किसी की भी दम नहीं है. यूपी में दोबारा बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी. वहीं, समाजवादी पार्टी पर हमलावर दिखीं उमा भारती ने कहा कि इस वक्त मुलायम परिवार में भगदड़ मची हुई है.
गांधी परिवार में संघर्ष इतिहास की बात
प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उमा भारती ने कहा कि नेहरू गांधी खानदान का संघर्ष का इतिहास था. प्रियंका गांधी की दादी और परदादी को नैनी जेल में रखा गया था.उन्होंने संघर्ष और तपस्या की थी, लेकिन अब ये इतिहास की बात है. अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सिर्फ मीडिया महत्व देती है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126