मुहाना में विधायक ने चौपाल लगा सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

गौशाला परिसर में किया वृक्षारोपण, खिलाया गाय को गुड़

उरई(जालौन)।विधानसभा उरई के विधायक गौरीशंकर वर्मा ने डकोर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुहाना में बुद्ववार को आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना ,कोरोना कि वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने के लिए लोगो से अपील की व गांव में हो रहे कार्यों का हाल भी जाना,गांव में बनी सड़को को देखा, व लोगो से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजना, महिला सशक्तिकरण, पंडित दीनदयाल विद्युत परियोजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, खाद्य सुरक्षा योजना ,प्रवासियों को राशन किट,आदि योजनाओ के जनहित के लिए ही संचालित की हैं।
उन्होंने समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों को सभी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। व ग्राम में बनी गौशाला का निरीक्षण किया व गाय को गुड़ भी खिलाया,और गौशाला व पंचायत परिसर में वृक्षारोपण भी किया
इस दौरान साथ मे गुरु प्रसाद शर्मा ,दिवाकर शास्त्री पूर्व जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा,सुभाष पिंडारी,प्रशान्त तिवारी ,मोनू मिश्रा ,वीर सिंह राजपूत, शिवकुमार राजपूत,आदि मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126