नोएडा। सेक्टर-49 कोतवाली में बिहार के एक युवक ने महिला पर हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से जबरन पैसे वसूलने और दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में बिहार निवासी दीपक कुमार ने बताया कि वर्तमान में वह कोतवाली क्षेत्र स्थित सेक्टर-41 में रह रहे हैं और कुछ साल पहले उनकी मुलाकात एक डेटिंग एप पर स्वाति,उर्फ सिया से हुई।
बातचीत के बाद स्वाति ने दीपक को मिलने के लिए ओखला फेस-1 बुलाया और इसके बाद भी कई बार मुलाकात हुई। इसी दौरान आपसी सहमति ने दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बन गए। जब युवती ने दीपक पर शादी का दबाव बनाया तो उसने इन्कार कर दिया।
इसके बाद झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर युवती ने पैसे ऐंठना शुरु कर दिया। एक बार पैसे देने से मना करने पर युवती ने पुलिस से मामले की शिकायत कर दी। दीपक का आरोप है कि पुलिस के दबाव में उसने युवती से शादी कर ली। वहीं कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शादी के समय युवती गर्भवती थी। शादी के बाद जब युवती से मिलने रोजाना लड़के आने लगे तो दीपक और स्वाति के बीच झगड़ा प्रारंभ हो गया। जब दीपक ने लड़की का बैकग्राउंड चेक किया तो पता चला कि स्वाति पहले से ही शादीशुदा है। जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि पीडि़त की शिकायत के बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,जल्द ही आरोपित से पूछताछ की जाएगी।
सक्रिय हैं शिकारी पीड़ित ने बताया कि डेटिंग एप पर एक ऐसा गिरोह सक्रिय हैं जहां विवाहिता कुंवारी बनकर लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसाती हैं और बाद में ब्लैकमेल कर पैसे की उगाही करती हैं। मिलने के बाद युवतियां लोगों को बुलाती हैं और आपसी सहमति का हवाला देकर शारीरिक संबंध बनाती हैं और उसके बाद शादी करने का दबाव बनाती है। ऐसा न करने पर पैसे की मांग की जाती हैं। पैसे देने से मना करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कराया जाता है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.