मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप मेें मनाया कांग्रेस नेे

उरई(जालौन): 17 सितंबर को जहां एक तरफ भाजपा और उसके फं्रटल संगठन प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप मेें मना कर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहेे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पीएम मोदी के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मना कर केन्द्र की भाजपा नीत सरकार पर तगड़ा हमला बोला हैै और सरकार तथा भाजपा का ध्यान देश के करोड़ों बेेरोजगार युवाओं के अंधेरेे भबिष्य की ओर खींचनेे का प्रयास किया। कांग्रेसियों ने सरोजिनी नायडू पार्क के गेेट पर थालियां पीट कर मोदी का ध्यानाकर्षक उन्हीं के अंदाज में किया।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी द्वय राघवेन्द्र तिवारी और आजाद उद्दीन ने कहा, देश भर में बेरोजगार युवाओं और छात्रों ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस मनाने का ऐलान किया था जिसका समर्थन कांग्रेस ने भी करते हुए कोंच में उन बेरोजगार छात्रों की आवाज उठाने का काम किया और थाली बर्तन बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। उन्होंनेे बताया कि प्रधानमंत्री के नाम कोंच उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें केंद्र व राज्यों में सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में लगी रोक हटाने और भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी तथा शीघ्र पूर्ण करने का निवेदन किया गया है। कांग्रेसियों ने थाली बर्तन बजाते हुए नारे लगाए कि युवाओं को रोजगार दो। इस दौरान श्रीनारायण दीक्षित, नवल किशोर जाटव एडवोकेट, मतीन अहमद, शहीम अहमद, रिहान सिद्दीकी, कल्लू भइया, सनोवर, राजा, इमरान, गोल्डी, कसीम अहमद आदि मौजूद रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126