मौन जुलूस निकाल कर शहीद पुलिस को दी सपा ने श्रद्धाजंलि

गांधी चबूतरा पर दो मिनट का मौनधारण कर व्यक्त की संवेदना
उरई (जालौन)। समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य दीपराज गुर्जर, सपा नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, उरई-जालौन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे महेन्द्र कठेरिया व युवा सपा नेता शबीउददीन आदि के नेतृत्व में राजमार्ग स्थित गुर्जर कम्पलैक्स से कानपुर में बदमाशों की गोली से शहरी हुए आठ पुलिस कर्मियों के प्रति शोकसंवेदना ब्यक्त करने के लिए मौन जुलूस निकाला जो गांधी मार्केट गांधी चबूतरा पर आकर समाप्त हुआ यहां पर सभी सपाजनों ने दो मिनट का मौनधारण कर शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके सपाजनों ने कहा कि बीती रात कानपुर में आठ पुलिस अधिकारियों की गुण्डों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सपा नेता दीपराज गुर्जर ने कहा कि प्रदेश गुंडे सरकार के संरक्षण में रह रहे है।अब तो हद हो गयी जब प्रदेश में पुलिस की ही हत्या होने लगी है।जिससे प्रदेश में भय का माहौल बनता जा रहा है। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी के लोग ऐसी गुंडों की सरकार को बरखास्त करने की मांग करती है। जिला पंचायत सदस्य दीपराज गुर्जर ने कहा कि घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए कि पुलिस के हत्यारों के भाजपा के किन-किन नेताओं का संरक्षण प्राप्त था।
इस मौके पर दीपराज गुर्जर जिला पंचायत सदस्य, नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश यादव, युवा सपा नेता शबीउददीन, महेन्द्र कठेरिया पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, मान सिंह पाल, सुनील पाल, भानु राजपूत, राजपाल धनौरिया, संतोष कोरी जोनू, अनुज यादव मौखरी, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, अनुरुद्ध द्विवेदी, शिवम ओझा, जमालुद्दीन जिला कोषाध्यक्ष, लक्ष्मीकांत सभासद, अरशद कादरी प्रदेश सदस्य, सुरेंद्र यादव बजरिया सहित आदि लोगों गांधी चबूतरा पर दो मिनट का मौनधारण कर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की मांग भाजपा सरकार से उठाई तथा शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये आर्थिक सहायता तथा घायल पुलिस कर्मियों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाये जाने की मांग योगी सरकार से की है।