यमुना में नहाते समय युवक की डूबने से मौत

मामला सिरसाकलार थाने के कोड़ा किर्राई का

उरई (जालौन)। कालपी तहसील क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले थाना सिरसाकलार के ग्राम अभैदेपुर निवासी एक 36 वर्षीय युवक यमुना में नहाते समय डूब जाने से मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही युवक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में थाना पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस सर्च आँपरेशन शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम अभैदेपुर निवासी रमेश दोहरे 36 वर्ष पुत्र रामप्रसाद दोहरे आज शनिवार को यमुना नदी के कोड़ा किर्राही भैरव घाट पर नहाने के लिए गया था नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया जिसकी डूबने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे उधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा यमुना नदी में डूबे युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126