युवक का कुएं में मिला शव

उरई(जालौन)। जालौन कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नारोभाष्कर में अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई कुंए में छलांग लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जालौन कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला नारोभाष्कर निवासी धर्मेंद्र राजपूत पुत्र महेश राजपूत बुधवार की दोपहर 3 बजे से घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला हुआ था। आज सुबह युवक का कुंए में शव होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। खाली कुंए से स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने कुंए में रस्सा डालकर शव को बाहर निकाला तथा मृतक युवक की मोटरसाइकिल और उसके कपड़े और चप्पल कुंए के पास से बरामद हुए। घटना से मुहल्ले में हड़कम्प मच जाने के साथ मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126