युवक की हत्या का खुलासा, प्रेमिका और उसकी मां समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

महोबा: जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में बीते 5 अगस्त को एक युवक का शव गांव के बाहर कुएं में पड़ा मिला था. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक युवक की प्रेमिका ने अपनी मां और दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर युवक की हत्या को अंजाम दिया था.

5 अगस्त को मिला था युवक का शव
यूपी के महोबा में बीते एक सप्ताह से लापता युवक का शव शनिवार को गांव के बाहर कुएं में पड़ा मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे. परिजनों ने युवक के गुमशुदगी की शिकायत कुलपहाड़ पुलिस से की थी. परिजनों ने गांव की ही एक युवती पर राममिलन का अपहरण करने की आंशका जाहिर की थी.
एसपी मणिलाल पाटीदार ने दी जानकारी
एसपी मणिलाल पाटीदार ने बताया कि प्यार के रिश्ते में दरार आने के चलते युवती ने अपनी मां और रिश्तेदारों संग मिलकर युवक की हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपियों ने युवक के शव को गांव के बाहर एक कुएं में फेंक दिया था. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने युवक की प्रेमिका समेत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126