युवक के साथ की मारपीट
माधौगढ़(जालौन): दो दिन पहले किसी बात को लेकर युवकों में हुई कहासुनी के बाद गुरुवार को फिर दरवाजे पर ूबैठक युवक की दूसरे युवक ने मारपीट कर दी जिससे वह लहूलुहान हो गया। युवक ने कोतवाली में तहरीर दे दी है।
कस्बा के मोहल्ला पटेल नगर निवासी पवन कुमार पुत्र सुरेंद्र चौधरी की पड़ोसी शैलेंद्र पाल पुत्र फूल सिंह से दो दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई थी तब मोहल्लेवालों ने बीच में आकर मामला निपटा दिया था। गुरुवार दोपहर पवन कुमार दरवाजे पर बैठा था तभी शैलेंद्र पाल आया गालीगलौज करते हुए पवन कुमार से मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल पवन कुमार को सीएचसी में भर्ती कराया। पवन कुमार ने शैलेंद्र पाल के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। कोतवाल बीएल यादव का कहना है कि एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया गया है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126