युवक ने फांसी लगाकर दी जान

उरई(जालौन): डकोर थाना क्षेत्र के गांव मुहम्मदाबाद में सोमवार को एक युवक नेे अपने घर में शराब के नशे में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। जानकारी के अनुसार गांव मुहम्मदाबाद निवासी दीपक अहिरवार 28 वर्षीय पुत्र तुलाराम अहिरवार ने रविवार करीब 12 बजे के लगभग संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी का फंदा लगा लिया। घटना के वक्त घर में सभी सो रहे थे। सुबह जब परिजन जागे तो दीपक को फंदे पर लटका देखा तो चीख पुकार मच गई तभी ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिये भेजा। दीपक विवाहित था। उसका एक छः माह की बेटी भी है।एक बर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126