युवक पर अपनी मां और पत्नी की हत्या का आरोप

सोनभद्र: जिले में एक युवक पर अपनी मां और पत्नी की हत्या कर शव को जलाने का आरोप उसके परिजनों ने लगाया है. परिजनों का कहना है कि जब घर से धुआं निकलते हुए देखा तो मौके पर पहुंचे और इतने में आरोप फरार हो गया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. घटना जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार की है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा, तो सास और बहू का शव आधा जल चुका था. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया युवक ने पहले हत्या की और बाद में शव को जलाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपी युवक की गिरफ्तार के लिए दबिश दे रही है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126