युवतियों की अश्लील फोटो बनाकर भेजता था फ्रेंड रिक्वेस्ट, गिरफ्तार

गाजियाबाद: सिहानी पुलिस ने एक सनकी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कई महिलाओं और युवतियों की जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश की. पुलिस के मुताबिक आरोपी कार्तिक की नजर स्थानीय युवतियों और महिलाओं के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर होती थी. आरोपी वहां से महिलाओं और युवतियों के फोटो डाउनलोड कर लेता था. इसके बाद फोटोशॉप सॉफ्टवेयर से तस्वीरों को अश्लील रूप दे देता था. उन फर्जी अश्लील फोटो से ये फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर, लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दिया करता था. एक युवती की शिकायत पर आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने ये करतूत सिर्फ अपनी सनक में अंजाम दी थी.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126