युवती की हत्या करके शव खेत में फेंका

औरैया: कोतवाली क्षेत्र के चक गांव में युवती की हत्या करके शव को बाजरा के खेत में फेंक दिया गया। शव से बदबू आने के बाद पहुंचे गांव वालों ने शव देखा तो सनसनी फैल गई। जिस युवती का शव मिला है वह 8 दिन से लापता थी और परिवार के लोग उसकी गुमशुदगी दर्ज कराकर नाते रिश्तेदारों में खोज रहे थे। शव मिलने से गांव सनसनी फैल गई और परिवार में कोहराम मच गया। शव कंकाल सा दिखाई दे रहा था। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
बलरई के अंडावली गांव के लोग शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे अपने व चक गांव के बीच स्थित खेतों से घास लेने जा रहे थे। तभी उनको एक बाजरा के खेत से बदबू आती महसूस हुई। इस पर वे खेत के अंदर गए तो वहां एक शव क्षत विक्षत हालत में पड़ा मिला। इसकी जानकारी आसपास गांवों में पहुंची तो जसवंतनगर कोतवाली के गांव चक के रहने वाले रहने वाले राजीव कुमार भी पहुंच गए। राजीव कुमार शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगा, शव उसकी बहन रीता(23) का था। कपड़ों व चप्पल से शव की पहचान करने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एसआई कासिफ हनीफ पहुंचे और शिनाख्त की कार्यवाही की। तभी प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह पहुंचे और छानबीन शुरू हुई। राजीव ने बताया कि उसकी बहन रीता 19 सितंबर की दोपहर में घर से सिलाई सीखने की बात कहकर निकली थी, उसके बाद से नहीं लौटी। नाते रिश्तेदारों में खोजबीन करने के बाद उन्होंने 22 सितंबर को पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने भाई की तहरीर पर रीता की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। सीओ जसवंतनगर रमेशचंद्र ने घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और छानबीन की। उन्होंने परिवार व गांव के लोगों से पूछताछ की। पुलिस युवती की मौत का कारण हत्या ही मान रही है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126