युवाओं ने ताली और थाली बजाकर मनाया पीएम का जन्मदिन, मुंह पर पोती कालिख

वाराणसी: पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया. वहीं उनके संसदीय क्षेत्र में युवाओं ने अपने मुख पर कालिख पोत कर और बेरोजगारी का विरोध करते हुए ताली-थाली पीटकर एक अनोखे तरीके से जन्मदिन मनाया. इस दौरान युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाय और पान भेंट किया.

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बनारस के हरीश मिश्रा ने कहा कि सर्वप्रथम हम मोदी जी को तहे दिल से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. बाबा विश्वनाथ उन्हें दीर्घायु एवं सदैव स्वस्थ रखें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने 6 साल के कार्यकाल में पूरे देश के मुंह पर कालिख पोतने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. जो इन नीतियों के विरोध में आवाज उठा रहा, उनको बंद करने लिए खतरनाक साजिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश के लोग अपने वाजिब सवालों को नहीं छोड़ेंगे और हम हर स्तर पर अपने दर्द को कहने का कोई मौका भी नहीं छोड़ना चाहते. यही कारण है कि मोदी जी के जन्मदिन पर युवाओं ने अपने मुंह पर कालिख पोतकर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126