यूपी को पुलिस राज में तब्दील करने वाली और संविधान व लोकतंत्र की हत्यारी योगी सरकार को सत्ता से बाहर करो-का. सेंगर

मोदी सरकार की देश बेंचू नीति को सिकस्त दो और 22 नवम्बर को लखनऊ में किसान पंचायत को सफल करो
उरई(जालौन)। आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार को हर हाल में सत्ता से बाहर करना होगा. यह बात भाकपा (माले) की राज्य स्थाई समिति के सदस्य और बुन्देलखण्ड प्रभारी का. रमेश सिंह सेंगर ने स्टेशन रोड स्थित डड़ोहर वैश्य धर्मशाला में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में रोजगार खत्म हो रहे हैं, मंहगाई की मार से जन जीवन अस्त व्यस्त है. छात्र- नौजवान, मजदूर और सरकारी कर्मचारी सरकार की जनता विरोधी देश बेंचू नीतियों के खिलाफ आन्दोलित हैं. मोदी सरकार द्वारा खेती- किसानी के कारोबार को अपने चहेते कारपोरेट अम्बानी- अडानी को सौपने के खिलाफ सैकड़ों आन्दोलन कारी किसानों की शहादतों का गवाह बना ऐतिहासिक किसान आन्दोलन अपनी निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है लेकिन संविधान और लोकतंत्र की हत्यारी मोदी सरकार विरोध की हर आवाज का गला घोंट देने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने मिशन को आगे बढाने के लिए साम्प्रदायिक व विभाजनकारी नीति का सहारा ले रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वाधीनता संग्राम में अंग्रेजों की पैरोकारी करने वाली आर एस एस के इशारे पर आज कुछ लोग लाखों देश वासियों की शहादत व उनके त्याग, बलिदान से 1947 में प्राप्त आजादी को महज भीख बताने और 2014 में भाजपा की नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता में आने को असली आजादी बताकर शहीद -ए – आजम भगतसिंह, चन्द्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस और हजारों- हजार स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। माले नेता ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी को पुलिस राज में तबदील कर दिया है। बेकारी और भुखमरी से जूझ रही प्रदेश की जनता को रोटी- रोजगार देने की बजाय प्रदेश को अपराधमुक्त बनाने के नाम पर पुलिस को किसी भी की हत्या करने की छूट दे दी गई है जिसके चलते पुलिस हिरासत में सैकड़ों की संख्या में दलितों और अल्पसंख्यकों की हत्यायें कर दी गई हैं। योगी राज में महिलाओं की योन हिंसा की घटनाओं में भारी बृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए योगी सरकार को आगामी विधान सभा चुनाव में सत्ता से बाहर करना होगा इसलिए पार्टी विधानसभा चुनाव में अपने संघर्षों को तेज करने के साथ- साथ भाजपा विरोधी ताकतों को एक मंच पर लाने के लिए पहल तेज कर दिया है। उन्होंने कार्य कर्ताओं का आवाहन किया कि इस खतरनाक दौर की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए पूरी ताकत लगा दें और संगठन को मजबूत करें। कार्यकर्ता सम्मेलन को पार्टी के जिला सचिव का. राजीव कुशवाहा ने संयुक्त किसान मोर्चे के आवाहन पर 22 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में लखनऊ चलने की अपील की. सम्मेलन को ऐक्टू के प्रांतीय नेता का. रामसिंह चौधरी, महेबा ब्लॉक कमेटी के सचिव का. शिवबीर सिंह, उर ई नगर के सचिव का. हरीशंकर अहिरवार, पूर्व ग्राम प्रधान का. मुन्ना यादव, का. राधे श्याम दोहरे, शिव सिंह बापू, का. लखन लाल, का. विजय भारती, का. भूपसिंह कुशवाहा, का. फूल सिंह कुशवाहा, का. शिवबालक बाथम, का. कुंवर सिंह, का. नरेंद्र श्रीवास, का. रामबाबू अहिरवार, का. संजय गौतम, का. जितेंद्र चौधरी, देवेन्द्र कुशवाहा, का. भोलाशंकर रमेश चन्द्र टेलर समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे।