दिवंग के आश्रितों की साल भर में भर्ती
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग के अफसर दिवंगत हुए जवानों के आश्रितों को एक साल के भीतर मृतक आश्रित कोटे में भर्ती की जा रही है। मानक पूरा करने वाले पात्र आश्रितों का चयन पूरा हो गया। उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
होमगार्ड डीआईजी रणजीत सिंह ने बताया, यूपी से 400 होमगार्ड के नामों का चयन हुआ। इसमें दिव्यांग और दिवंगत दोनों शामिल हैं। प्रत्येक जिला कमाण्डेंट कार्यालय पर उपलब्ध ब्योरे से इन जवानों के दस्तावेज, स्वास्थ्य परीक्षण का मिलान करा लिया गया है। विभाग पूरी तरह से तैयार है। अब शासन के आदेश का इंतजार है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126