यूपी सरकार की सख्त कार्रवाई

प्रयागराज एसएसपी अभिषेक दीक्षित निलंबित

भ्रष्टाचार और अपराध नियंत्रण में लापरवाही को लेकर मिली थी शिकायत

प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध नियंत्रण एवं कानून शिथिलता के साथ ही भ्रष्टाचार जैसे गंभीर मामलों के गंभीर आरोप लगाते हुए प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए हैं। अभिषेक दीक्षित पर अपराध नियंत्रण, क़ानून व्यवस्था में शिथिलता और भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप की शिकायत मिली है। निलंबन की अवधि में अभिषेक दीक्षित को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज पर आरोप है कि उनकी तैनाती की अवधि में गंभीर आरोप लगे हैं। गृह विभाग की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक दीक्षित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के रूप में तैनाती की अवधि में अनियमितताएं किए जाने तथा शासन मुख्यालय के निर्देशों का अनुपालन सही ढंग से नहीं किए जाने का भी आरोप है।