योगी राज में अगर शोले के ‘वीरू’ बने तो खैर नहीं, सरकार उठा रही है ये बड़ा कदम

उत्तर प्रदेश में पानी की टंकी पर चढ़कर सीन क्रिएट करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए योगी सरकार ने प्रदेश में स्थापित सभी पानी टंकियों की सीढ़ियों को लॉक करने का आदेश दिया है. साथ ही जो पानी टंकी इस्तेमाल में नहीं है, उसकी सीढियों और टंकियों को भी तोड़ दिये जाने का ऑर्डर दिया गया है. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब हाल ही में एक वकील अपने पूरे परिवार के साथ एक पानी की टंकी पर चढ़ गये और धमकी दी कि मांग पूरी न होने पर वे अपने पूरे परिवार के साथ सुसाइड कर लेगा. इसी तरह शाहजहांपुर में पांच किसान पानी की टंकी पर चढ़ गये थे. प्रदेश में ऐसी हरकत को देखते हुए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है.
वकील और उसका परिवार प्रयागराज में एक पानी की टंकी पर चढ़ गया था, जो 60 घंटों तक टंकी पर ही चढा रहा. वकील विजय प्रताप की मांग थी की कि उन पर लगाये गये झूठे आरोपों की सीबीआइ जांच हो. इस दौरान उन्होंने धमकी दी की अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई ती, तो वे अपने परिवार के साथ पेट्रोल डालकर आग लगा लेंगे. हालांकि एडीएम एके कनौजिया की बात मानकर वह नीचे उतर आये.