रक्तदान कर भाजपा ने किया सेवा सप्ताह का शुभारंभ

उरई(जालौन): जनपद जालौन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्तरवें जन्मदिन को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में 14 से 20 सितंबर तक मनाना तय किया गया है। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी के नेतृत्व में युवा मोर्चा के रक्तदान शिविर में भारतीय जनता पार्टी के सत्तर कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर सेवा संकल्प पूर्ण किया। कालपी विधानसभा के विधायक नरेंद्रपाल सिंह जादौन उक्त पुनीत कार्य का शुभारंभ किया। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना जी ने रक्तदान किया तथा कार्यक्रम के संयोजक जिला उपाध्यक्ष रामजी राजावत ने रक्तदान किया। इसी प्रेरणा से जिला महामंत्री दिलीप दुबे, विवेक कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष मनोज पालीवाल, मंत्री नीरज दुबे, अरुण गुप्ता, गिरीश चतुर्वेदी, सलिलकांत श्रीवास, हरिकिशोर गुप्ता, वीरप्रताप जादौन, शक्ति गहोई, मनोज यादव, लकी त्रिपाठी, आदर्श सोनकिया, सोनू चौहान, धर्मेंद्र चौहान आदि सहित सत्तर पदाधिकारीगण का रक्तदान में सहयोग रहा।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126