रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रशासन के आदेश पर खुली मिठाई, राखी की दुकानें

महिलाओं व युवतियों ने जमकर की खरीदारी

उरई (जालौन)। सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण प्रशासन ने शनिवार व रविवार को लाँकडाउन जारी कर रखा है। इन दोनों दिन सम्पूर्ण बाजार बंदी रखने के आदेश है। इसके बावजूद प्रशासन ने रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए शनिवार और रविवार को मिठाई और राखी की दुकानों को लाँकडाउन से मुक्त रखा है जिसकी बजह से मिठाई और राखी की दुकानें समूचे जनपद में खुली रही और बहनों ने दुकानों पर पहुंच कर मिठाई और राखी जमकर खरीदी। सुबह से ही राखी और मिठाइयों की दुकानों पर महिलाएं खरीददारी करती हुई देखी गयी। जिससे उन्हें लाँकडाउन होने के बाद भी खरीद दारी को लेकर मायूस नहीं होना पड़ा। इस दौरान दुकानदारों ने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया तो वहीं खरीददारी करने वाली महिलाएं भी सुरक्षा के लिहाज से मुंह पर मास्क लगाये देखी गयी।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126