‘रमन’ बनकर युवती से की दोस्ती, फोन कर परिजन को बताई सच्ची पहचान, बोला- निकाह करने जा रहा हूं

कानपुर: प्रदेश में कथित लव जिहाद के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ताजा मामला कानपुर में सामने आया। यहां एक शख्स ने युवती को अपना नाम रमन बताकर उसे अपने प्रेम जाल में फांस लिया और उसे अपने साथ भी ले गया। युवती के परिजन को युवक ने फोन कर बताया कि वह अफजल अंसारी है और उनकी बेटी उसके पास है। अंसारी ने कहा कि वे दोनों निकाह करने जा रहे हैं।

यह सुनकर युवती के परिजन के होश उड़ गए। उन्होंने गोविंदनगर थाने में अफजल अंसारी के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक, गोविंद नगर थाना क्षेत्र स्थित गुजैनी में रहने वाली युवती के पिता प्राइवेट नौकरी करते है। पीड़ित परिवार ने बताया कि बेटी 10 सितंबर की शाम पांच बजे जरूरी काम बताकर घर से निकली थी। इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। बेटी का मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा था। परिवार ने रात भर बेटी की तलाश की लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126