राज्य स्तरीय काव्य गोष्ठी में जनपद जालौन के कवियों को मिली जगह

ऑनलाइन काव्य संगोष्ठी ‘परवाज’ में कवियों ने लोकभाषा में सुनाई रचनाएं
राज्य स्तर पर जनपद का नाम गौरवान्वित किया- राज कुमार शर्मा व संजय सिंघाल ने
उरई। अखिल राज्य ऑनलाइन काव्य संगोष्ठी ‘परवाज’ का नौवां अंक लोकभाषा विशेषांक के रूप में एक ऐतिहासिक एपिसोड के रूप में यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव चला। जिसमें जनपद जालौन के दो कवियों राज कुमार शर्मा एवं संजय सिंघाल ने भी अपनी बुंदेली लोकभाषा की रचनाओं से जनपद को राज्य स्तर पर प्रतिष्ठित करने का काम किया।
कार्यक्रम में विशेष संरक्षक के रूप में डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह, निदेशक बेसिक शिक्षा एवं एससीईआरटी उप्र, सुश्री ललिता प्रदीप, निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान, उप्र लखनऊ की परोक्ष तथा संरक्षक व सूत्रधार के साथ-साथ कुशल मार्गदर्शक के रूप में अब्दुल मुबीन, सहायक शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ की प्रत्यक्ष उपस्थिति रही। संयोजक मंडल में मोहम्मद अदील मंसूरी लखनऊ, अखिलेश चंद्र पांडे ‘अखिल’ प्रतापगढ, जनार्दन पांडे ‘नाचीज’ लखीमपुर खीरी, मृदुला शुक्ला नोएडा, शिवम सिंह जौनपुर,
मंसूर अहमद लखनऊ एवं डॉ. रेणु देवी जनपद हापुड़ द्वारा इस कार्यक्रम हेतु प्रदेश से भेजी गई रचनाओं से श्रेष्ठ रचनाओं और रचनाकारों को मंच तक लाने का कार्य किया जाता है। इस अंक को ऐतिहासिकता प्रदान की मुख्य अतिथि लोक सुर साधिका एवं पद्मश्री अलंकरण से विभूषित मालिनी अवस्थी ने। मालिनी अवस्थी ने ‘परवाज’ के इस भाषा विविधता के संगम को सादर नमन करते हुए अवधी साहित्य के महत्व के गूढ रहस्यों को अपने सुरों में पिरोया। जनार्दन पांडे ने मां शारदे की वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया।
प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित 17 प्रतिभागियों पूजा यादव सरसौल, राधे श्याम पाल सोनभद्र, राजकुमार शर्मा उरई जालौन, प्रेम चन्द्र तिवारी सिकरारा जौनपुर, नुसरत जहां अतीक टेकुआ पाती सहजनवा, डॉ. आलोक त्रिपाठी सेवापुरी वाराणसी, गुंजा गुप्ता गहिला दुधैला देवरिया, मोहम्मद याकूब सिद्दीकी बेलसर गोंडा, आलोक श्रीवास्तव सुखसौरा कानपुर देहात, आभा त्रिपाठी कोपागंज मऊ, प्रदीप बहराइची भूपगंज बहराइच, बृजेश कुमार जेंगुरी चंदौली, अर्चना द्विवेदी बीकापुर अयोध्या, संजय स्वर्णकार सिंघाल कोंच, महेश चन्द्र गोंडा ने अवधी, बुंदेली, भोजपुरी आदि अनेक क्षेत्रीय भाषाओं के कौशल को मंच पर रख न केवल मंच की शोभा बढाई बल्कि समाज को अनेक संदेश भी दिए। इन संदेशों में लड़कियों की शिक्षा, उनके जीवन जीने की स्वतंत्रता आदि अनेक मार्मिक चित्र मानस पटल पर उकेरे गए। कार्यक्रम का कुशल व लालित्यपूर्ण संचालन संयोजक मंडल के दो महान कलाकारों अखिलेश चंद्र पांडे एवं मृदुला शुक्ला के द्वारा लोक भाषा के मीठे अंदाज में किया गया। तकनीकी सहयोगी के रूप में शिवम सिंह, जौनपुर, मंसूर अहमद लखनऊ एवं डॉ. रेणु देवी हापुड़ रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126