राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस लिया गया संकल्प

उरई(जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस के अवसर पर हम सब यह संकल्प लेते है कि हम फाईलेरिया बीमारी को खत्म करने में अपना सहयोग देगे। 22 नवम्बर 2021 से फाईलेरिया रोधी दवा स्वास्थ्य कर्मियों व आशा दीदी के निर्देशानुसार उनके सामने खाएंगे एवं घर के अन्य सदस्यों और अपने गांव के लोगो को भी प्रेरित करेगे। हमारा संकल्प फाईलेरिया मुक्त हमारा गांव व शहर की शपथ दिलायी। उन्होने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ईईसी की तीन गोलियां तथा एल्वेडाजोल की एक गोली खाई गयी। उन्होने जनपद के समस्त जनपदवासियों से अपील की गयी है कि सभी लोग इस दवा का सेवन करें तथा फाईलेरिया मुक्त अभियान में सहयोगी बने। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एन. डी. शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, जिला क्षय रोग अधिकारी सुग्रीव बाबू, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसडी चौधरी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई विमलापति, डा. वीरेन्द्र सिंह, डा. संजीव कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी डा. डीएस स्वर्णकार उपस्थित रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126