राहुल को रंजिश निगल गयी और केस को पुलिस

बेमौत मारा गया अभागा राहुल.
पुत्र की हत्या कर पिता ने पुलिस महानिदेश को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज कराने की उठायी मांग
पुलिस अधिकारियों ने नही लिया संज्ञान
उरई(जालौन): गांव के पड़ोसी लड़के द्वारा घर से बहला-फुसलाकर रिश्तेदारी में ले जाने का बहाना बनाकर रास्ते में ही मार पीट कर हत्या कर देने का आरोप पीड़ित पिता ने लगाते हुए पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र भेजा तथा पुलिस द्वारा एफ आई आर दर्ज न करने का भी आरोप लगाया।
छानीखास निवासी कमलेश पुत्र बाबूराम ने पुलिस महानिदेशक सहित कई उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में लिखते हुये बताया कि उसका पुत्र राहुल 17 अगस्त को अपने घर पर था। तभी पड़ोसी युवक भूपेंद्र पुत्र शिवनारायण घर आये और कहा कि खनुवा में मेरी ससुराल है वहां पर कुछ जरूरी काम है बहला-फुसलाकर वह मेरे पत्र को ले गया लेकिन रास्ते में ही उसके साथ मारपीट कर उसका गला व मुंह मूंद किडनी फेल कर उसे मार डाला। जिसकी सूचना स्थानीय कोतवाली में दी गई लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा उल्टे ही उस पर दबाव बनाकर उक्त घटना को एक्सीडेंट में तब्दील किए जाने को कहा जा रहा है जबकि उसके पुत्र की रंजिश के चलते हत्या की गई है। उक्त आरोपियों के खिलाफ तहरीर देने पर भी उसकी एफ आई आर दर्ज नहीं की गई है। वह पिछले एक माह से दर-दर की ठोकरें खाकर इधर-उधर भटकने को मजबूर है लेकिन उसे न्याय नहीं मिल रहा है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126