रिश्वत लेने के आरोप में चार सिपाही निलंबित

मुरादाबाद: जनपद के कांठ थाने में तैनात चार सिपाहियों के खिलाफ एसएसपी ने कड़ी कार्रवाई की है. टैक्टर ट्रॉली चालक से पैसे वसूलने और मारपीट के आरोप में चारों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया है. एसएसपी की कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मचा हुआ है. एसएसपी ने दर्ज मुकदमे की जांच सीओ कांठ को सौंपी है, जिसके बाद अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी.

क्या है मामला

मामला जनपद के कांठ थाना क्षेत्र का है. जहां टैक्टर ट्रॉली चालक से अवैध वसूली के आरोप में चार सिपाहियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कांठ थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के रहने वाले राशिद के मुताबिक एक सप्ताह पहले वह अपने घर के लिए खेत से मिट्टी लेकर जा रहा था. इसी दौरान थाने में तैनात दो सिपाहियों ने टैक्टर ट्रॉली रोककर खनन का आरोप लगाते हुए उनसे पैसों की मांग शुरू कर दी.

सिपाहियों ने की मारपीट
सिपाही जब किसी भी कीमत पर मानने को तैयार नहीं हुए तो राशिद ने पैसे दे दिए. गांव पहुंचकर राशिद ने पुलिस के एक रिटायर्ड सीओ से उन पुलिस वालों की शिकायत की, जिसके बाद रिटायर्ड सीओ ने फोन पर सिपाहियों से बातचीत कर पैसे वापस करवाए. आरोप है कि अभी हाल ही में तीन दिन पहले राशिद घर के लिए मिट्टी लेकर दोबारा आया तो सिपाहियों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर ट्रैक्टर ट्रॉली थाने पर ले जाकर खड़ा कर दिया.

मारपीट और ट्रैक्टर जब्त करने की शिकायत राशिद ने एसएसपी मुरादाबाद से की. एसएसपी ने रिटायर्ड सीओ से जानकारी की तो सिपाहियों द्वारा पैसे वसूलने और फोन करने के बाद पैसे वापस देने की पुष्टि हुई. इसके बाद एसएसपी ने देर रात वसूली करने वाले चार सिपाहियों कृष्णवीर, नीटू बालियान, समीर और राहुल के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर चारों को निलंबित कर दिया. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सीओ कांठ बलराम को पूरे मामले की जांच सौंपी है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126