झांसी: जिले के कस्बे गुरसराय में पॉश इलाके में सजे पटाखा बाजार में दीपावली की रात भीषण आग लग गई। छोटी सी चिंगारी से शुरू हुई आग एक के बाद एक 14 दुकानों में फैल गई और विकराल रूप ले लिया। इससे बाजार में सजी करीब 14 दुकाने जलकर खाक हो गई।
लाखों रुपए कैश, पटाखे और दो बाइक जल गई। आग में लापरवाही भी सामने आई। रोक के बावजूद पॉश इलाके में पटाखा बाजार सजाया गया। आग को रोकने के लिए जिस फायर ब्रिगेड का इंतजाम किया गया, वह खराब था। उससे पानी निकलना बंद हो गया। इसको लेकर दुकानदारों में भारी रोष दिखा। जब गरौठा विधायक जवाहर राजपूत मौके पर पहुंचे तो दुकानदारों ने दमकल के काम नहीं करने पर रोष जताया। देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया।
दुकानदार, ग्राहक भागकर बचाई जान
गुरसराय के खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग में दीपावली को लेकर पटाखा बाजार लगाया गया था। यहां करीब 14 दुकानें लगी थीं। बताया जा रहा है कि चौरसिया की दुकान में अचानक एक चिटपिटिया पैर के नीचे आ गई। इससे आग लग गई और थोड़ी देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। सभी 14 दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया। जब आग लगी तो ग्राहक खरीदारी कर रहे थे। आग लगने के बाद भगदड़ मच गई। दुकानदार, ग्राहक सभी जान बचा कर भागे।
दुकानदार बोले फायर ब्रिगेड हो गया खराब
दुकानदार अखिलेश कुमार ने बताया कि बाजार में उन्होंने भी अपनी दुकान लगा रखी थी। अचानक एक दुकान में आग लगी और देखते देखते तीन दुकानों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड काम करना बंद कर दिया। खराबी की वजह से पानी निकलना बंद हो गया। अगर समय रहते फायर ब्रिगेड आग पर काबू पा लेता तो इतना नुकसान न होता। उन्होंने बताया कि शाम करीब 4 बजे एक लाख रुपए गिनकर रखे थे। आगजनी से उनके करीब सवा लाख रुपए, करीब 75000 के पटाखे और मोबाइल जल गए। अखिलेश का आरोप है कि जब दुकान लगाई तो फायर ब्रिगेड की व्यवस्था के लिए दुकानदारों से 10-10 हजार रुपए लिए गए थे।
पुलिस ने बाल्टी से डाला पानी
आग की सूचना पर गुरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड ने काम नहीं किया तो पुलिस ने बाल्टी से पानी डालकर आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन बारूद की वजह से आग ने थोड़ी देर में विकराल रूप ले लिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने काफी संख्या में वाहन हटा दिए, लेकिन आग से दो बाइक जल गई।
इधर, झांसी के प्रेम नगर थाने के पास साहू इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग गई। दुकान में रखे टीवी, फ्रिज, एलसीडी आदि जल गए। एक साल पहले भी इसी दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। सूचना पर फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.