लड़की भगाने के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, छावनी में तब्दील हुआ गांव

महराजगंज: जिले के फरेंदा क्षेत्र के एक गांव में लड़की भगाने का आरोप लगाते हुए आधा दर्जन ग्रामीणों ने शौच करने गए युवक को लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। गांव में पुलिस बल की तैनाती है। घटना को लेकर गांव वालों में नाराजगी है।
जानकारी के अनुसार, फरेंदा थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की को दीपावली के दिन ससुराल से भगाने का आरोप लगाया गया था। जिसको लेकर मायका पक्ष के लोगों सहित गांव के कुछ अन्य लोगों ने गांव के ही सुरेंद्र उर्फ मटेलू की शुक्रवार सुबह शौच के लिए जाने के दौरान लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पाकर परिजन युवक को इलाज के लिए सीएचसी बनकटी ले गए। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
स्थानीय पुलिस पिता की तहरीर के आधार पर करीब 8 लोगों के खिलाफ मारपीट और बलवा का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी थी कि सूचना मिली कि पिटाई से घायल युवक की मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना के बाद गांव के लोग उग्र होकर हंगामा करने लगे। गांव का माहौल गर्म होता देख पुलिस भी सक्रिय हो गई। सूचना मिलते ही सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे के साथ सर्किल की तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने में जुटी रही। शुक्रवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इस संबंध में सीओ फरेंदा सुनील दत्त दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर करीब नौ लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी है।
मृतक के खिलाफ भी दर्ज है मुकदमा
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से मायका पक्ष के कुछ युवकों पर विवाहिता को भगाने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में पुलिस ने विवाहिता के ससुर की तहरीर पर मायका पक्ष के तीन युवक संदीप, विजय व सुरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें मृतक सुरेंद्र के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया।
गांव में दहशत का माहौल
युवक की हत्या के बाद गांव की स्थिति अत्यंत तनाव पूर्ण बनी हुई है। एहतियातन पुलिस की जगह-जगह तैनाती की गई है। ऐसे में गांव में दहशत है। लोग अपने-अपने घरो में दुबके हुए हैं।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126