लाकडाउन का पालन करवाने के लिए एसपी निकले सडकों पर

सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, पेट्रोल पम्प भी बंद रहे
उरई (जालौन)। सम्पूर्ण प्रदेश में शनिवार व रविवार को लागू लॉकडाउन को देखते हुए शासन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने लाकडाउन का पालन करवाये जाने के क्रम क्षेत्राधिकारी सदर संतोष कुमार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामजी पाल के अलावा पुलिस बल के साथ शहर के विभिन्न चौराहों का निरीक्षण कर वहां का जायजा लिया इस दौरान डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सख्ती के साथ लाकडाउन का पालन करवाये जाने के निर्देश दिये। इस दौरान एसपी ने कहा कि फालतू घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाये तथा मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाया जाये। सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते जिले में लगाये गए लोक डाउन का सख्ती से कराए पालन करवाना न भूला जाये तथा लॉकडाऊन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गस मौके पर सीओ सिटी संतोष कुमार, शहर कोतवाल जेपी पाल दलबल के साथ शहर में भ्रमण कर चैकिंग करते रहे। लाकडाउन की बजह से आज शनिवार को शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखाई दिया यहां तक की पेट्रोल पम्प बंद होने के कारण जरूरत मंद वाहन चालकों भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा साथ ही सभी तरह के प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे सड़कों पर मात्र इक्का-दुक्का ही जरूरत मंद लोग ही नजर आये।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126