लाखों के सोने चांदी के आभूषण सहित पुलिस ने पति पत्नी और पुत्र सहित एक साथी को किया गिरफ्तार

झाँसी: लाखों की हुई चोरी का पुलिस ने किया सफल अनावरण पति पत्नी और पुत्र सहित एक साथी गिरफ्तार तीन अभियुक्त फरार.

झांसी के तोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 सितंबर की को रमेश चंद्र यादव के मकान में लाखों की चोरी हो गई थी जिसके बाद पुलिस इन चोरों की शराबी में लग गई थी मुखबिर खास की सूचना पर बागवानी नहर के पास पुलिस ने इन चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि इनके 3 साथी भागने में फरार हो गए.

पुलिस को मिली इस सफलता से झांसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 का नगद पुरस्कार दिए ने की घोषणा की है.

वही झांसी के आईजी सुभाष बघेल ने ₹50000 पुलिस टीम को देने की घोषणा की है.

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लाखों रुपए के जेवर जो कि सोने चांदी के हैं साथ ही एक कार बिना नंबर प्लेट के इसके अलावा एक अपाचे मोटरसाइकिल और 315 बोर के दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126