लेखपाल के आगे एसडीएम का आदेश बेअसर, जमीन नपाई में मांगा सुविधा शुल्क

उरई(जालौन): उरई सदर तहसील के मौजा रेवा में जमीन नपाई के लिए उपजिलाधिकारी द्वारा hकिये गाये आदेश का असर लेखपाल के सामने बौना सवित हो रहा है। लेखपाल द्वारा जमीन नपाई के एवज में सुविधा शुल्क मांगी जा रही है। जिसको लेकर पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
सदर तहसील के मुहल्ला उमरार खेरा निबासी बादशाह सिंह पुत्र जानकी प्रसाद ने जिलाधिकारी मन्नान आख्तर को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी जमीन मौजा रेवा में है। जिसकी पैमाइस के लिए पूर्व में उपजिलाधिकारी सदर को प्रार्थना पत्र देकर जमीन की पैमाइस कराने की मांग की थी। जिस पर उपजिलाधिकारी द्वारा संवंधित लेखपाल को जमीन की पैमाइस के लिए आदेश जारी कर दिया था। लेकिन मौजा रेवा के लेखपाल महेंद्र पटेल के आगे उपजिलाधिकारी का आदेश बेअसर साबित हो रहा है। पीड़ित लगातार लेखपाल से संपर्क बनाये है लेकिन न तो संतोषजनक जवाव मिल रहा है। और न ही जमीन की पैमाइस की जा रही है। पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि मौजा रेवा का लेखपाल जमीन पैमा इस के एवज में 5 हजार रूपये की मांग कर रहा है। उसने जिलाधिकारी से जमीन पैमा इस कराने की मांग की।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126