लॉकडाउन के दूसरे दिन भी दिखा कमिश्नर की सख्ती का असर

ई-रिक्शा भी सड़कों पर नहीं दौड़ सके, निकले तो पुलिस ने खड़े करवाये

उरई (जालौन)। झांसी मण्डलायुक्त सुभाषचंद्र शर्मा ने शुक्रवार की शाम जनपद में डेरा डालकर सबसे पहले कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए विभागीय अधिकारियों की बैठक ली थी। इसके साथ ही सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का कड़ाई के साथ पालन करवाये जाने के उद्देश्य से झांसी मण्डलायुक्त झांसी सुभाषचंद्र शर्मा ने जनपद के आलाधिकारियों के साथ शनिवार को शहर की सड़कों पर पैदल घूम कर निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने देखा कि शहर के अंदर लाँकडाउन के पालन करवाये जाने में लापरवाही बरती जा रही है जिस पर मण्डलायुक्त ने जिम्मेदार लोगों को फटकार लगाते हुए लाँकडाउन का पालन करवाये जाने के सख्त निर्देश दिये थे जिसका असर भी दिखने लगा था आज रविवार को भी झांसी मण्डलायुक्त सुभाषचंद्र शर्मा के फरमान का असर शहर की सड़कों पर देखने को मिला और पुलिस प्रशासन ने कड़ाई के साथ लॉकडाउन का पालन करवाया यहां तक की सड़कों पर दौड़ने वाले ई-रिक्शों को भी चौराहे पर खड़ा करवा लिया इस दौरान ठेला-ठिलियां वाले नजर नहीं आये और न ही किसी प्रकार की दुकानें खुली नजर आयी क्योकि झांसी मण्डलायुक्त झांसी सुभाषचंद्र शर्मा रविवार के दिन भी जनपद में मौजूद रहे जिन्होंने जनपद के कई स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां की ब्यवस्थाओं को परखा तथा कमियां पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी को फटकार तक लगा डाली और सुधार के कड़े निर्देश भी दिये।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126