लोगों से 1 अरब रुपये की ठगी को अंजाम, पुलिस ने किया भंडाफोड़

नोएडा: नोएडा की साइबर थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर बनाकर देशभर में 5 लाख लोगों से 1 अरब रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया गिरोह नौकरी और लोन दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करता था। साइबर थाना पुलिस का कहना है कि यह गिरोह नोएडा के सेक्टर 3 और गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में फर्जी कॉल सेंटर बनाकर लोगों से ठगी कर रहा था।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों से नौकरी और लोन का झांसा देकर ठगी कर रहा है। सूचना के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-3 और गाजियाबाद में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पुलिस ने दिल्ली के डाबरी एक्सटेंशन निवासी मयंक तिवारी, गाजियाबाद के शालीमार गार्डन निवासी रोहित व कृष्णपाल, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर एक स्थित विहान हेरिटेज निवासी इंद्र कुमार बैरवा उर्फ राहुल और दिल्ली के अशोकनगर निवासी अमित कुमार के रूप में की है। पकड़े गए आरोपियों में से तीन बीटेक और दो बीएससी पास हैं।

1 अरब से ज्यादा की ठगी
पुलिस ने बताया कि गैंग का मास्टरमाइंड अमित कुमार है। पुलिस ने यह भी कहा कि पकड़े गए आरोपी अभी तक कई राज्यों के पांच लाख लोगों से करीब एक अरब से ज्यादा रुपये की ठगी कर चुके हैं। इनके पास से पुलिस ने चार लैपटॉप, 27 मोबाइल, पीड़ितों के नाम लिखे 16 रजिस्टर, 4 लैपटॉप, 2 चेकबुक, 4 बैंक खातों की बुक बरामद की है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126