वन बिभाग के प्रमुख ने देखी बिभाग की प्रमुख परियोजनाएं

अधीनस्थों को दिऐ जरूरी सुझाव
उरई(जालौन): उत्तर प्रदेश वन बिभाग के संरक्षक विभागाध्यक्ष वरिष्ठ आई एफ एस राजीव गर्ग ने महेबा ब्लाक के ककौहनू जंगल मे बनी नर्सरी का स्थलीय निरीक्षण किया साथ ही अधीनस्थों को जरूरी सुझाव भी दिऐ ।
आज़ वन बिभाग के प्रदेश के विभागाध्यक्ष प्रमुख वन संरक्षक वरिष्ठ आईएफएस राजीव गर्ग ने जालौन रेन्ज के क्षेत्र चौकी चुर्खी के ककौहनू के जंगल में नव निर्मित पौधशाला का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने जालौन रेन्जर आर के भदौरिया को कई तरह की तकनीकी की जानकारियां दी साथ ही इस नर्सरी से होंने वाले फायदे की रूपरेखा पौधों का संरक्षण एवं छेत्रीय जन्ता को होने वाले लाभ से लेकर वानिकी में निकलने वाली घास तक के मूल्य का आकलन करने लकडी के फायदे तथा वातावरण जलवायु का खागा तैयार करने की सलाह दी ।तथा इस मौके पर साथ मे रहे बुंदेलखंड क्षेत्र के संरक्षक पी पी सिंह को निर्देश दिऐ कि इसी क्रम मे पूरे बुन्देलखण्ड में काम करना है और हर नर्सरी में वाटर स्टेटस नापने वाला पीजो मीटर लगाने के निर्देश भी दिऐ।वही ककौहनू जंगल में बनी छोटी सी नर्सरी के रखरखाव को देखकर संतुष्ट नजर आए इसी क्रम मे उन्होने ककौहनू के जंगल में बनी पौधशाला का निरीक्षण करने के बाद कालपी के नर्सरी को भी देख और कालपी के बाद बन बिभाग प्रमुख झांसी के लिऐ रवाना हो गऐ इस दौरान उनके साथ जिला वन संरक्षक अंकेश कुमार श्रीवास्तव वी के मिश्रा वन संरक्षक झांसी ,के के उपाध्याय एसडीओ कोंच, सुरेश चन्द पाण्डेय एसडीओ उरई, समाज सेवी राममोहन चतुर्वेदी आदि वन प्रमुख के साथ रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126