विकास दुबे केस : जय बाजपेई का पूरा इतिहास खंगालेगा आईबी, शुरू की जांच

विकास दुबे के खास गुर्गे जय बाजपेई पर शिकंजा कसता जा रहा है। जय और उसके पारिवारिक इतिहास को लेकर अब इंटेलीजेंस ब्यूरो ‘आईबी’ ने भी जांच शुरू कर दी है। एडवोकेट सौरभ भदौरिया ने दिल्ली में खुफिया विभाग के अफसर से मुलाकात कर कुछ अहम दस्तावेज सौंपे। एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि जय का शुरू से लेकर अब तक का इतिहास खंगाला जा रहा है।

उधर, सौरभ का कहना है कि यहां 2018-2019 में इंटेलीजेंस यूनिट ने जांच की थी जिसके दस्तावेज अफसर को सौंप दिए गए हैं। इंटेलीजेंस विंग वर्ष 1990 से लेकर अब तक के इतिहास के बारे में जय और उसके परिजनों की जांच कर रही है। सभी का पुराना जीवन, सम्पर्क सूत्रों के अलावा इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि इतने कम समय में वह इतना पैसा कैसे कमा ले गए। जय की विदेश यात्राओं के पीछे क्या मकसद रहा है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

परेरा से संबंधों को लेकर भी जांच
जय बाजपेई कई बार दुबई जा चुका है। वहां पर वह किसी परेरा नाम के व्यक्ति के फ्लैट में रुका था। खुफिया विंग इस मामले की भी तहकीकात कर रही है कि परेरा नाम के इस व्यक्ति से जय के संबंध क्यों और कैसे बने थे। अगर व्यापारिक संबंध हैं तो दोनों के बीच किस तरह का कारोबार होता है।

तो क्या बिना पासपोर्ट विकास ने की थी विदेश यात्रा
खुफिया विभाग के अधिकारी ने सौरभ से विकास दुबे के पासपोर्ट संबंधित तथ्यों को लेकर भी पूछताछ की। एडवोकेट ने जानकारी न होने की बात कही। खुफिया विभाग के अधिकारी ने एडवोकेट को बताया कि विकास दुबे के तीन बार विदेश यात्रा के सुराग मिले हैं। जबकि अब तक उसके पासपोर्ट के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। अब पता लगाया जाएगा कि विकास ने बिना पासपोर्ट कैसे विदेश यात्राएं की थीं।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126