वित्तविहीन शिक्षको ने मौन धरना देकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मे सौपा ज्ञापन

शिक्षक शिक्षक बचाओ आग्रह हुंकॎरआंदोलन
प्रदेश स्तरीय मौन धरने का 32 वां दिन 62 वां जिला कल 17 सितम्बर को लखनऊ मे
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में होगा पहले चरण के आंदोलन का समापन
दूसरे चरण के आंदोलन की लखनऊ में बनेगी रणनीति
अनिल शर्मा + संजय श्री वास्तव + डा राकेश द्विवेदी
उरई(जालौन): वित्तविहीन शिक्षक महसंघ ने प्रदेशअध्यक्ष अशोक राठौल के नेतॄत्व मे शिक्षा शिक्षक बचाओ आग्रह होकर आंदोलन का प्रदेश स्तरीय मौन धरने के 31 में दिन और 60 वा जिला के तहत जिला विद्यालय निरीक्षक के उरई कार्यॎलय मे पदाधिकारियों और सैकड़ों शिक्षकों ने मौन धरना देकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल की गैर मौजूदगी में यह ज्ञापन कार्यालय स्टाफ को सौंपा गया। जिसमें वित्तविहीन शिक्षकों के लिए सरकार से आपदा राहत कोष उपलब्ध कराने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते शिक्षकों को माहमार्च से लेकर आज तक प्राथमिक से लेकर महाविद्यालय तक यूपी बोर्ड सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड और महा विद्यालय बंद होने के कारण छात्र और अभिभावक विद्यालयों में फीस जमा नहीं कर रहे हैं या लाकडाउन के कारण उनका कार्य व्यवसाय बाधित हो रहा है उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने कारण वह फीस जमा नहीं कर पा रहे। इसके कारण वित्तविहीन विद्यालयों में शिक्षकों और कर्मचारियों को मार्च से लेकर अब तक वेतन नहीं मिल पाया है। लॉक डाउन होने की स्थिति में शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन तथा ऑनलाइन पढ़ाई का कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जा रहा है। परंतु विद्यालयों में फीस ना आने के कारण तथा शिक्षकों की कोई प्रभावी सीवर सेवा नियमावली ना होने कारण विद्यालय प्रबंध तंत्र इन को वेतन नहीं दे पा रहा है। इसलिए शिक्षकों को विद्यालय आने से रोका जा रहा है अतः सरकार से अनुरोध है की शिक्षा हित का ध्यान रखते हुए इन शिक्षक और कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा युक्त नियमावली निर्गत करते कराते हुए इनकी आजीविका के लिए तत्काल आपदा राहत राशि न्यूनतम ₹15000 प्रतिमाह उपलब्ध कराने की कृपा करें। जिससे इन शिक्षकों की जान माल के साथ उनके परिवारों का भरण पोषण भी हो सके। इसके लिए उत्तर प्रदेश का वित्तविहीन शिक्षक समाज और कर्मचारी आपका सदैव आभारी रहेगा इस दौरान जिला अध्यक्ष राकेश शुक्ला,अशोक कुमार कुशवाहा, राजेंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार भारती पीडी शाक्यवार, मानवेंद्र श्रीवास्तव मनोज कुमार मिश्रा, विकास कुमार त्रिपाठी विजय कुमार गुप्ता संतोष कुमार गोस्वामी मनीष पचौरी सर्वेश नाथ कामा शशि कुमार कॉमर्स संत सिंह यादव सुरेश बाबू राठौड़ कामा पृथ्वीपाल अहिरवार सुखदेव सिंह पाल कामा रामकिशोर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित धरने में सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126