कार्यवाही की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने एसपी को सौपा ज्ञापन
उरई (जालौन)। विद्युत उपकेन्द्र में तैनात एसएसओ (पूर्व सैनिक) के साथ आटा थानाध्यक्ष द्वारा मारपीट की घटना को लेकर आक्रोशित पूर्व सैनिकों ने कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार को आज ज्ञापन सौपा ।
पूर्व सैनिक जितेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में पूर्व सैनिक रामप्रकाश दोहरे, रामस्वरूप कुशवाहा, रामभजन, रमेश कुमार ब्यास, रमन सिंह, रामकुमार सिंह आदि ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देते हुए बताया है कि आटा विद्युत उपकेंद्र में एसएसओ रामपाल सिंह पूर्व सैनिक तैनात है 2 जुलाई की रात्रि 01 बजे डयूटी पर था तभी आटा इंस्पेक्टर रामजी सिंह पुलिस बल के साथ उपकेंद्र जा पहुंचे तथा दरवाजे पर लात मारते हुए मां-बहिन की गाली दे डाली और दरवाजा खोलने के लिए कहा जैसे ही दरवाजा खुला तो इंस्पेक्टर रामसिंह ने लाइन मैन गंगाचरण के साथ विद्युत वाधित करने की बात करते हुए मारपीट करने लगे तो वहां पर तैनात एसएसओ ने कहा कि आपका ट्रांसफार्मर जल गया है अभी आपूर्ति चालू नहीं हो पायेगी इस बात की जानकारी जेई को दे दी गयी है।इसी बात को लेकर इंस्पेक्टर लाल हो गये और मशीनों के पास ले जाकर आपूर्ति बंद करवा दी और वहां तैनात पूर्व सैनिक के साथ मारपीट कर दी। पूर्व सैनिकों ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आटा इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।