विद्युत चेंकिग अभियान के दौरान 50 के कनेक्शन काटे

जालौन। बिजली विभाग की टीम ने सघन चैकिंग अभियान चलाकर पैंतीस लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। इसके अलावा 50 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए साथ ही बकाएदारों से साढ़े 5 लाख रुपये की वसूली भी की गई।
कोरोना संक्रमण काल में बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता उमाशंकर राजपूत के नेतृत्व में एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, एसडीएओ नवीन सोनी, जेई पी राम, टीजीटू नरेंद्र सोलंकी आदि की टीम ने नगर के दालालनपुरा, चिमनदुबे, तोपखाना, आदि मोहल्लों में सुबह 6 बजे चैकिंग अभियान चलाया। सुबह सवेरे चले चैकिंग अभियान में लोग सोकर भी उठे थे कि टीम को देखकर मोहल्लों में हडक़ंप मच गया। टीम ने चैकिंग अभियान के दौरान चोरी से बिजली का उपयोग कर रहे 35 लोगों को पकड़ा है। इसके अलावा 50 बकाएदार जो बिजली बिल जमा नहीं कर रहे थे उनके कनेक्शन भी काट दिए गए। वहीं, टीम ने चैकिंग के दौरान बकाएदारों से साढ़े 5 लाख रुपये की वसूली भी की। इस संदर्भ में एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि जो लोग बिजली चोरी में पकड़े गए हैं उनके खिलाफ उरई स्थित बिजली थाने में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। इसके अलावा चैकिंग आगे भी जारी रहेगी। इसलिए समय से बिजली बिल जमा करते रहें अन्यथा की स्थिति में परेशानी उठानी पड़ सकती है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126