विद्युत विभाग की लापरवाही से तिराहे पर गिरा पोल, सौभाग्य से बची जनहानि

बिजली का पोल सड़क पर गिरा बड़ा हादसा टला

कई वर्षो से टूटे पड़े विद्युत पोल पर आज तक नहीं गई विद्युत विभाग की नजर

नगर में ऐसे ही दर्जनों पोल पड़े हैं क्षतिग्रस्त, कभी भी कोई बड़ा हादसा

‘यंग भारत’ के बार-बार चेताने के बावजूद नहीं चेत रहा विद्युत विभाग, उसे है बड़ी जनहानि का इंतजार

कोंच(जालौन) शुक्रवार को नगर के मुहल्ला प्रताप नगर भुजरया तिराहे के पास बिजली का मुहल्ले के बिजली उपभोक्ताओं के घरों की सप्लाई हेतु एक बिजली एक बिजली का पोल लगा हुआ था जो लंबे समय से क्षतिग्रस्त था कई बार शिकायत करने के बावजूद भी उस पर ध्यान नहीं दिया गया l आज अचानक पोल नीचे सड़क पर गिर गया गनीमत रही कि इस पोल के गिरने से कोई चपेट में नही आया नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था इस पोल के नीचे गिर जाने से आ रही सप्लाई लोगो के सूचना देने बाद बन्द हो गई इस पोल के गिर जाने से मुहल्ले के तमाम लोग मौके पर आ गये l मुहल्लावासियों ने एस डी ओ कोंच की कई बार फोन किया लेकिन फोन नही उठने के बाद मुहल्ले के नगर पालिका परिषद के सभासद और भाजपा नेता धर्मेन्द्र यादव और समाज सेवी आशु रस्तोगी ने इस पोल गिरने की सूचना विभाग के अधिशाषी अभियंता उरई सुभाष चन्द्र सचान को मोबाइल फोन से दी जिस पर उन्होंने स्थानीय एसडीओ गौरव कुमार और टाउन के जेई गौरव कुमार को निर्देशित करते हुऐ इस समस्या को जल्द हल करवाने की बात कही है
अभी पोल नया नही आया था लोग सप्लाई न मिलने के कारण काफी परेशान नजर आये l
बताते चले न कि नगर में ऐसे ही कई दर्जन विद्युत पोल क्षतिग्रस्त है जो सिर्फ तारों के सहारे लटके हुए हैं लेकिन विभाग का अभी तक ध्यान नहीं गया क्या विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है या जन – धन हानि की परवाह से दूर है l विभाग तो सिर्फ पैसा वसूलने पर ध्यान देता है लेकिन क्षतिग्रस्त पोल और दुर्घटना को न्योता दे रहे खुले पड़े विद्युत तारों से उन्हे कोई मतलब ही नहीं है l

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126