विद्युत समस्या के निस्तारण को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को सौपा ज्ञापन

उरई (जालौन): उरई तहसील क्षेत्र के अंर्तगत पड़ने वाले ग्राम वीरपुरा के दर्जनों ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट पहुंच कर विद्युत निस्तारण की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भेंट किया।
उरई तहसील क्षेत्र के ग्राम वीरपुरा निवासी ग्रामीण सर्वेश दीक्षित, रमाकांत निरंजन, विकास कुमार, लालता प्रसाद, उत्तम सिंह, राघवेंद्र सिंह, राहुल सिंह आदि ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया है कि उनके गांव की सप्लाई कुकरगांव पावर हाउस से है जिससे लगभग तीन माह से विद्युत नहीं आ रही है। इस सम्बंध में जब विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी से जानकारी ली जाती है तो वह कोई संतोष जनक उत्तर नहीं देते है। इस समय ग्रामीणों की फसलें सूख रही है जिसकी बजह से ग्रामीण परेशान और हैरान है जबकि गांव में 85 टयूवबेल कनेक्शन है। ग्रामीणों ने विद्युत ब्यवस्था में सुधार की मांग जिलाधिकारी से की है जिससे ग्रामीणों की फसल की पैदावार हो सके।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126