विधुत विभाग की लापरवाही से तार लटक रहे नीचे,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

उरई ( जालौन)। बिधुत विभाग के कर्मचारियों की अनदेखी के चलते उरई के मुहल्ला विजय नगर नील कंठ मंदिर वाली पतली गली में खंभो से नीचे लटक रहे तारों से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन बिधुत विभाग देखकर भी अनजान बना हुआ है । जिससे मुहल्ले के रहने वाले लोगों में काफी रोष है ।
आपको बता दे कि विजय नगर मुहल्ले में नील कंठ मंदिर वाली गली में बिजली के तार खंभों से इतने नीचे लटक रहे है कि उन्हें कोई भी हाथ से छू सकता है । यही नहीं देर शाम यहां से निकलने वाले लोगों को खासा ध्यान देना पड़ता है कि कहीं अंधेरे में तार से न चिपक जाए ।
सुबह गली में जब बच्चे खेल रहे होते है तो कभी भी तार गिर जाने का भी खतरा बना रहता है । क्या बिधुत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतज़ार तो नही कर रहा है। स्थानीय निवासी प्रतीक गोयल , पीयूष गोयल, पुनीत , प्रवीण अग्रवाल , तरुण , मोहित , मनीष माहेश्वरी , सीपू , अमित , गौरव अग्रवाल सहित सुधीर महेश्वरी ने बताया कि बिजली विभाग के जो भी कर्मचारी यहां से गुजरते है उन्हें कई बार बिधुत तार को ठीक करने के लिए कहा गया है लेकिन कभी भी कोई इन तारों को ठीक करने की विभाग ने कोई सुध नही ली । लोगों ने कहा कि अब जल्दी ही मुहल्ले वासी जिलाधिकारी महोदय को लिखित शिकायत देकर उन्हें यहां की समस्या से अवगत कराएंगे , जिससे यहां पर हादसा होने से बच सके ।