विभाग ने चलाया जीएसटी पंजीयन जागरूकता अभियान

शहर के मुहल्ला शिवपुरी बजरिया में कैम्प लगाकर दुकानदारों को किया जागरूक

उरई (जालौन)। शहर के मुहल्ला शिवपुरी बजरिया में स्थित रोशनी फर्नीचर शोरूम के पास आज गुरुवार को विभाग द्वारा शासन के निर्देश पर जीएसटी पंजीयन जागरुकता अभियान के तहत कैम्प आयोजित किया गया। जीएसटी पंजीयन जागरूकता कैम्प में अजय श्रीवास असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर खंड-2, भरत लाल असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर खण्ड-1, अविनाश कुमार मिश्रा वाणिज्य कर अधिकारी खण्ड-2, सुरेशशरण निगम प्रशासनिक अधिकारी खण्ड-2, राजीव कुमार तिवारी प्रधान सहायक, शमशाद खांन सेवक सहित आदि विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
कैम्प के दौरान मौजूद असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर खण्ड-2 ने उपस्थित ब्यापारियों जीएसटी के बारे में विस्तार से बताया कि पंजीयन बढ़ाने हेतु सरकार द्वारा ब्यापारी हित में चलाई जा रही योजना को पंजीकृत व अपंजीकृत पहुंचाना तथा पंजीकृत होने हेतु प्रेरित करने के साथ ही जीएसटी पंजीयन ब्यापारी के सम्मान का प्रतीक है। जिससे ब्यापारी निडर होकर ब्यापार कर सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान में ब्यापारियों की समस्याओं तथा उनकी शंकाओं का निदान किया जाता है।उन्होंने बताया कि देश के किसी भी राज्य से खरीदे गये माल पर जीएसटी की निर्वाध सुविधा है इसके साथ ही 1.5 करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे एवं मझोले ब्यापारियों के लिए समाधान योजना तथा एक वर्ष में मात्र एक रिर्टन की ब्यवस्था की गयी है। इसके अलावा अन्य जीएसटी से सम्बंधित जानकारियां उपस्थित ब्यापारियों को दी गयी। इस मौके प्रमुख रूप से ब्यापारी यूसुफ अंसारी, आमीन अंसारी, सतीश वर्मा, संजय श्रीवास्तव, शयामू वर्मा, प्रवीण अहिरवार, तालिब, सहीम, इरफान आदि ब्यापारी मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126